पत्रकारों के हित के लिए समर्पित है संगठन-बृजभूषण

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। माहुल नगर के शिवाजी मेन चौक पर रविवार देर शाम ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमे संगठन की मजबूती के साथ ही साथ ग्रामीण अंचल के पत्रकारों की समस्यायों पर विस्तार से चर्चा के साथ ही साथ फूलपुर तहसील इकाई के नए पदाधिकारियों का गठन भी किया गया।। बैठक के मुख्य अतिथि संगठन के जिलाध्यक्ष बृज भूषण उपाध्याय रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए बृजभूषण उपाध्याय ने कहा कि ग्रापए ही एक मात्र सबसे पुराना संगठन है जो कि ग्रामीण पत्रकारों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ रहा है। उन्होंने पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि इसकी मजबूती को शतत बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। बैठक की अध्यक्षता संगठन के फूलपुर इकाई के अध्यक्ष नजमुस्शहर और संचालन महामंत्री शशिकांत पांडेय ने किया। बैठक में अखिलेश चौबे, सिद्धेश्वर पांडेय, श्याम सिंह, अमर देव मौर्य, जितेंद्र शुक्ल, डा अदील अहमद, प्रमोद यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *