फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक फूलपुर के प्रागण में फूलपुर ब्लाक के समस्त गावों में नियुक्त पंचायत सहायको की बैठक पँचायत सहायक अध्यक्ष विकास भारती की अध्यक्षता में की गयी।
बैठक में पंचायत सहायक अंतिमा भारती रवि प्रभा ने गांव सभा के कार्यो के अतिरिक्त स्वास्थ विभाग के कार्य कराने को लेकर अध्यक्ष के समक्ष बात उठायी और कहा कि पंचायत सहायको की नियुक्ति ग्राम पंचायत के कार्यो के लिए पंचायत कार्यालय पर हुई है पर स्वास्थ विभाग के आयुष्मान गोल्डन कार्ड के कार्य कराया जा रहा है। मानदेय मात्र 6हजार वह भी प्रधान के आगे पीछे लगना पड़ता है। पंचायत सहायको का मानदेय कार्य के अपेक्षा काफी कम है। पंचायत सहायको का मानदेय सरकार ट्रेजरी के माध्यम से कराये तो पंचायत सहायको को समय से भुगतान हो जाएगा अन्यथा प्रधान अन्य कार्यो में पैसा खर्च कर देते है जिससे समय से मानदेय नही मिल पाता। इस बात का समर्थन सभी पंचायत सहायको ने किया जिसपर अध्यक्ष पँचायत सहायक ने उपस्थित पँचायत सहायको को बताया कि हमे प्रदर्शन या ज्ञापन देने का अधिकार प्राप्त नही है। परंतु इस समस्त समस्या से खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत को अबगत कराकर समस्या के निस्तारण के लिए अपनी बात रखी जायेगी। और समस्या का निस्तारण कराया जाएगा। इस अवसर पर रविन्द्र कुमार, शनि यादव, सोनू, राकेश, नीलांजली, रंजना सहित अन्य पंचायत सहायक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय