जौनपुर में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के तैयारियों की डीएम-एसपी ने की समीक्षा

शेयर करे

प्रश्नपत्र रखे जाने हेतु एक पृथक कक्ष को स्ट्रांग रूम बनाया जाए: डीएम

जौनपुर (सृष्टि मीडिया)। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा 16 फरवरी से चार मार्च तक संचालित होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2023 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने को लेकर जौनपुर के केंद्र व्यवस्थापकों के साथ डीएम मनीष कुमार वर्मा व एसपी अजय पाल शर्मा ने बैठक की। इस दौरान डीएम ने कहा कि वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा हेतु निर्धारित समस्त परीक्षा केंद्रों में प्रश्नपत्र रखे जाने हेतु एक पृथक कक्ष को स्ट्रांग रूम बनाया जाय। उन्होंने स्ट्रांग रूम में किसी अधिकारी व कर्मचारी का मोबाइल फोन के साथ प्रवेश वर्जित होगा। पेपर डबल लॉक में होना चाहिए व स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक के दफ्तर में कंट्रोल रूम बनाया गया है।

एक घंटा पहले केंद्रों पर पहुंचे कर्मचारी

डीएम ने कहा कि सम्बंधित लोग परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचे अगर न समय से पहुंचते तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित भी करे की विद्यालय में टॉयलेट, पानी, साफ सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र से 100 मीटर की दूरी तक फोटोकॉपी प्रतिबंधित रहेगी। कोई भी विद्यार्थी मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्र में नहीं जाएगा। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापक से कहा कि है आप लोग की जिम्मेदारी है कि शासन की मंशा के अनुरूप परीक्षा सकुशल व सुचिता पूर्ण संपन्न कराएं।

एसपी ने किया आश्वस्त

एसपी अजय पाल शर्मा ने शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिये सभी आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव द्वारा शुचितापूर्ण नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये विस्तृत निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयबर चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरख नाथ पटेल, रमेश यादव व केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *