वार्षिकोत्सव में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने मोहा मन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राहुल चिल्ड्रेन इंग्लिश मीडियम एकेडमी रैदोपुर में शनिवार को धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन का शुभारम्भ विद्यालय प्रांगण में स्थित महापंडित राहुल सांकृत्यायन जी की मूर्ति पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष त्रिभुवनपति त्रिपाठी (पूर्व अध्यक्ष कमिशनरी बार एसोसिएशन आज़मगढ़) विद्यालय के प्रबंधक कन्हैया लाल, संस्थापक डॉ. रवीन्द्र नाथ राय, शिक्षक नेता सुरेन्द्र नाथ राय आदि गणमान्य लोगों द्वारा माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत में सन् 1857 के प्रथम स्वाधीनता आन्दोलन के सपूतों के साथ महत्वपूर्ण क्रांतिकारियों एवं किसान, मजदूर, बेरोजगार आदि के संघर्ष पर मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गयी। इसके बाद अनन्या तिवारी ने स्वागत भाषण दिया। इसी क्रम में कवि सम्मेलन, शिक्षक अभिभावक थीम डांस, घूमर, डांडिया, नारी कोमल है कमजोर नहीं तू कृष्ण चंदर द्वारा लिखित प्रसिद्ध नाटक गड्ढा का मंचन व फौजी डांस, कूडो, स्वागतगीत, बेरोजगारी गीत, फौजी डांस में अंश, अनमोल, अनुज, आदि ने बहुत सराहनीय ढंग से प्रस्तुति दी। गड्ढा नाटक में आलोक यादव, हर्ष मौर्या, अनुज उपाध्याय आदि बच्चों के अभिनय व गीत को दर्शको ने बहुत सराहा। प्रियांश, सुहानी प्रांजल श्रीवास्व, दिव्यांशु यादव दिशा श्रीवास्तव, अंशिका सिंह, अर्धेंदु जमान आदि बच्चों ने वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर हवलदार यादव, डॉ.खालिद, डॉ.गीता सिंह, डॉ. अलाउद्दीन, ध्रुवमित्र शास्त्री, डॉ.विनय सिंह यादव, एडवोकेड रवि नरायन राय, स्वामीनाथ यादव, डॉ.जितेन्द्र कुमार नूर, रफत परवीन, अरविन्द विश्वकर्मा, कोमल श्रीवास्तव, सरिता तिवारी, कंचन राय, अम्बिका पटेल, अनिल प्रजापति, बृजेश यादव, राकेश मौर्या, शिवधन यादव आदि उपस्थित रहे। अंत में प्रबंधक कन्हैया लाल तथा संस्थापक प्रधानाचार्या मीनू राय ने अभिभावकों व बच्चों की सहभागिता तथा क्रियाशीलता के लिए बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *