अपहरण कर जमीन बैनामा कराने वाले पर पच्चास हजार का इनाम घोषित

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिधारी थाना क्षेत्र निवासी रमेश यादव को कुछ लोगों द्वारा अपहरण कर जबरन जमीन बैनाम करा लिया गया उसके बाद भी उसकी पत्नी से दो लाख की फिरौती मांगी गयी। पुलिस अधीक्षक ने जबरन बैनामा कराने वाले के खिलाफ पच्चास हजार का इलाम घोषित कर दिया।
सिधारी थानाक्षेत्र निवासी रमेश यादव को अभियुक्त सन्तराज यादव द्वारा जबरजस्ती अपने साथ ले जाकर 7 विस्वा जमीन अपने मित्र सुनील कुमार यादव के नाम से बैनामा करा लिया। उसके बाद सहयोगियों के साथ मिलकर रमेश यादव को कहीं छिपा दिया और अभियुक्त संतराज द्वारा रमेश यादव के घर जाकर उसकी पत्नी सें दो लाख रूपये देने पर पति को छोडने व न देने पर जान से मार देने की धमकी दी।
पति के अपहरण की सूचना मिलते ही पत्नी परेशान हो गयी। वह तत्काल पुलिस के पास गयी और सिधारी थाने में संतराज यादव पुत्र लालचन्द यादव निवासी इब्राहिमपुर थाना मुबारकपुर, सुनील यादव पुत्र सुबाष यादव निवासी बरही थाना सिधारी, देवेन्द्र यादव पुत्र बालदीन यादव निवासी हेगापुर थाना सिधारी, आशीष यादव पुत्र राजेश यादव निवासी हेगापुर थाना सिधारी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। उपरोक्त मुकदमा से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त संतविजय यादव उर्फ संतराज यादव पुत्र लालचन्द यादव निवासी देवकली थाना मुबारकपुर फरार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित, फरार अभियुक्त संतविजय यादव उर्फ संतराज यादव पुत्र लालचन्द यादव निवासी देवकली थाना मुबारकपुर की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से अभियुक्त पर 50 हजार का नकद पुरस्कार घोषित किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *