दो करोड़ से बदलेगी कम्पोजिट विद्यालय मऊ में गंगऊपुर की तस्वीर

शेयर करे

पीएमश्री योजना के तहत जिले के 20 परिषदीय विद्यालयों का हुआ चयन

मऊ (सृष्टि मीडिया)। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएमश्री के तहत जिले के 20 परिषदीय विद्यालयों का चयन हुआ है। जिसमें शिक्षा क्षेत्र फतेहपुर मंडाव के दो विद्यालय कंपोजिट विद्यालय गंगऊपुर और कम्पोजिट विद्यालय नेवादा गोपालपुर का भी शामिल हैं। ऐसे में इन विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ टीचिंग स्टाफ में भी हर्ष का माहौल है। अब इन विद्यालयों में नई शिक्षा नीति के तहत काफी बेहतर शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध होंगी और यह विद्यालय आने वाले दिनों में डिजिटल क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी, डिजिटल लेबोरेट्री जैसी कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। इस सूचना के बाद तो कम्पोजिट विद्यालय गंगऊपुर में अभी से ही विद्यालय को सजाने संवारने का काम शुरू भी हो चुका है।

मॉडल स्कूल जैसा होगा स्वरुप

इन परिषदीय विद्यालयों में मॉडल स्कूल की तरह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा चयनित विद्यालयों को प्रति विद्यालय दो करोड़ का बजट आवंटित किया जाना है। चयनित इन विद्यालयों में कक्षाओं का विस्तार भी होगा। इस योजना के तहत चयनित विद्यालयों में प्ले ग्रुप से लेकर इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं संचालित करने की योजना है। फिलहाल इन विद्यालयों में कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक की पढ़ाई हो रही है। पीएम श्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों में एक मॉडल स्कूल जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इन विद्यालयों में स्कूल भवन विस्तार के साथ ही डिजिटल क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी, डिजिटल लेबोरेट्री जैसी कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। वहीं चयनित विद्यालयों को विद्या समीक्षा केंद्र से जोड़ा जाएगा। इन विद्यालयों में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पठन-पाठन एवं सीखने सिखाने के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी।

केंद्र सरकार एवं शिक्षा विभाग का जताया आभार

कम्पोजिट विद्यालय गंगऊपुर का पीएमश्री योजना के तहत चयन किए जाने पर ग्राम प्रधान से लगायत पूरे विद्यालय परिवार ने केंद्र सरकार एवं शिक्षा विभाग का आभार जताया है। ग्राम प्रधान हरिनारायण का कहना था कि यह हम सब के लिए गर्व की बात है। अब हमारे गांव के बच्चों को पठन-पाठन के लिए एक नया परिवेश मिलने जा रहा है। वहीं, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्यभान शर्मा का कहना था कि इस सूचना से पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है और सभी लोग इसके लिये केंद्र सरकार एवं बेसिक शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त कर रहें हैं। आभार प्रकट करने वालों में प्रेम साग, राज बहादुर सिंह, आनंद मल्ल, शिव कुमार सिंह, प्रमिला यादव, आकांक्षा सिंह, बेबी जयसवाल, अलका गुप्ता, पप्पू आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *