सूदखोरों का आर्गनाइजेशन चलाती है बीजेपी: अखिलेश यादव

शेयर करे

आत्महत्या करने वाले गन व्यवसायी के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि की अर्पित

बलिया में पार्टी कार्यकर्ता स्वर्गीय मनन दुबे के आवास पर पहुंचकर उन्हें दी श्रद्धांजलि

बलिया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता विरोधी दल अखिलेश यादव बलिया पहुंचे। उन्होंने सूदखोरों के आतंक से त्रस्त आकर आत्महत्या करने वाले गन व्यवसायी के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर व्यवसायी के परिजनों से भी मिलकर सांत्वना दी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मृतक गन व्यवसायी के परिजनों से मिला हूं। उन्होंने कहा कि दोषी वो हैं, जिनसे मृतक गन व्यवसायी ने पैसा लिया। बीजेपी ने नोटबंदी की थी, बैंको में पैसा भरा पड़ा है। अगर बैंकों में पैसा भरा पड़ा है तो ऐसे सूदखोरों से पैसा लेने की आवश्यकता क्यों पड़ी। कहा कि सूदखोरों का हिसाब किताब बहुत अलग है, सूदखोर आपसे अधिक पैसा लेकर भी आपको प्रताड़ित करेंगे।

बीजेपी सरकार में अन्याय चरम सीमा पर है

अखिलेश यादव ने कहा कि सूदखोरों का आर्गनाइजेशन बीजेपी द्वारा चलाया हुआ कारोबार है। लोगों से बात करने से पता चला है कि इससे बीजेपी के लोगों मुनाफा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दोषियों के यहां भी बुलडोजर जाए, जैसे उत्तर प्रदेश के अन्य जगहों पर बुलडोजर जा रहा है। अखिलेश ने कहा कि मृतक नंदलाल गुप्ता के गुनहगारों पर बुलडोजर कब चलाया जायेगा। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि सूदखोरी का कारोबार यदि इन्वेस्टर समिट में चला जायेगा तो याद रखना एक भी व्यापारी पैसा इन्वेस्टर में नहीं लगाएगा। इस सरकार में अन्याय चरम सीमा पर है और न्याय नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि बुलडोजर वहीं जायेगा, जहां बीजेपी चाहेगी। जहां वोट का लाभ होगा, बुलडोजर वहीं जाएगा न्याय के लिए बुलडोजर नहीं है। सूदखोरों पर अखिलेश ने कहा कि इतना बड़ा कारोबार बीजेपी के नेता और पुलिस के बिना नहीं चल सकता। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ता स्वर्गीय मनन दुबे के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *