रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आवंक अतरिक्त स्वास्थ्य केंद्र प्रागंण में गुरुवार को सास बहू बेटा सम्मेलन हुआ जिसमें रिश्तों के साथ ही सीमित परिवार और बीमारियों से बचाव पर भी चर्चा हुई। जागरूकता रैली भी निकाली गयी।
मुहम्मदपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आवंक.खालिसपुर, सिरसाल, चकमेउवा आदि गांव की 80 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। सास बेटा बहू के इस कार्यक्रम में रिश्तों को स्वास्थ्य की दृष्टि से देखते हुए एहमियत के बाबत बताया गया। परिवार में तीन महत्वपूर्ण कड़ियो के बाबत स्वास्थ्य सबंधी देख रेख पर बल दिया गया। कार्यक्रम में परिवार नियोजन, बीमारियों से बचाव हेतु सतर्कता बरतने पर भी बल दिया गया। इस दौरान विवाह बाद तीन वर्ष का बच्चों में अंतर, समय पर टीकाकरण पर तीन महिलाओं को प्रथम को साड़ीसेट, द्वितीय को वर्तन और तृतीय को टिफिन बाक्स देकर सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य टीम द्वारा घर घर दवा देने के अभियान पर रैली निकाल जागरूक किया। कार्यक्रम में डा.अनील यादव, डा.अजीत यादव, अखिलेश राय, प्रभा सिंह, राधा यादव सहित स्वास्थ्य टीम के अलावा आशा, आगनबाड़ी कार्यकत्री भी मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा