पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर कोतवाली क्षेत्र के लछिरामपुर स्थित मंदिर के सामने बुधवार की रात तेज गति से आ रही अनियंत्रित स्कार्पियों गुमती व चाहदीवारी को तोड़ते हुए पलट गयी। स्कर्पियों में सवार सभी लोग बाल बाल बच गये।
लक्षिरामपुर मंदिर के ठीक सामने बुधवार की रात्रि लगभग 9ः30 बजे एक जुनेदगंज चौराहे की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी जोकि बहुत तीव्र गति से मंदिर के सामने पहुंची थी कि अचानक अपना बैलेंस खोकर बाएं हाथ एक पेड़ और एक गुमटी से टकराई और पेड़ को तोड़ते हुए गुमटी को इतना जबरदस्त धक्का दिया की गुमटी टूट कर लगभग 25 से 30 फुट दूर गई और उसके बाद स्कॉर्पियो बाउंड्री वाल तोड़कर नीचे खड़ी हो गई उसमें सवार लोग बाल बाल बच गए यह जानकारी नहीं हो पाई यह लोग कहां के और कौन थे। यह घटना देर रात को हुई इसलिए बहुत से लोगों की जान बच गई नहीं तो वहां गोमती से लेकर अगल-बगल दुकानों तक काफी संख्या में लोगों की भीड़ रहती है स्थिति को देखकर लोग हैरत में हैं।
रिपोर्ट-बबलू राय