धान बेचने के बाद भुगतान नहीं होने की शिकायत प्रभारी एसडीएम से

शेयर करे

कलेक्ट्रेट में प्रभारी एसडीएम से मिले किसान, रखी अपनी बात

चंदौली (सृष्टि मीडिया)। किसान विकास मंच के पदाधिकारियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रभारी एसडीएम अतुल गुप्ता से मुलाकात की। लोगों ने सरकारी क्रय केंद्रों पर धान बेचने के बाद भुगतान नहीं होने की समस्या से उन्हें अवगत कराया। आरोप लगाया कि पोर्टल लॉक होने से पॉश मशीन पर धान बेचने वाले किसानों का फिंगर नहीं लग पा रहा है। ऐसे में लोगों ने ज्ञापन देकर जल्द पोर्टल को अनलॉक करने की मांग की। चेताया कि अगर अफसर के द्वारा सकारात्मक पहल नहीं की गई तो किसान आंदोलन को बाध्य होंगे।

अन्नदाताओं को हो रही परेशानी

किसान विकास मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकारी क्रय केंद्रों पर धान बेचने वाले किसानों का फिंगर प्रिंट नहीं लग पा रहा है। केंद्र प्रभारी के द्वारा बताया जा रहा है कि अफसरों के द्वारा पोर्टल को एक सप्ताह के लिए लॉक कर दिया गया है। ऐसे में किसान अपनी गाढ़ी कमाई बेचने के बाद भी भुगतान के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। किसानों ने बताया कि अभी भी जिले के कई क्रय केंद्रों और खलिहान में किसानों का धान पड़ा हुआ है। लेकिन सरकारी पोर्टल बंद होने से किसान उपज बेचने के लिए परेशान हैं।

जल्द होगा समस्या का समाधान

खासकर इलिया और शहाबगंज के विपणन शाखा के क्रय केंद्रों पर यह समस्या ज्यादा देखने को मिल रही है। आरोप लगाया कि अफसरों ने दावा किया था कि क्रय केंद्र पर धान बेचने के बाद किसान के खाते में 72 घंटे के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन हालात यह है कि धान बेचने के 15 से 20 दिन बाद भी किसानों के खाते में भुगतान नहीं किया गया है। केंद्र प्रभारियों से इस संबंध में पूछने पर लोग कोई भी सकारात्मक उत्तर देने को तैयार नहीं है। ऐसे में लोगों ने एसडीएम से जल्द किसानों की सभी समस्याओं का निवारण करने की मांग किया। चेताया कि मांगे पूरी नहीं होने पर किसान रणनीति के तहत आंदोलन करके जिला प्रशासन को घेरने का काम करेंगे। इस दौरान राधेश्याम पांडेय, राम अवध सिंह, मनमोहन सिंह, सुरेश मौर्य, श्यामलाल सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *