ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय बाजार में फास्ट फूड बनाने वाले कारीगर की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार में सूबेदार यादव की फास्ट फूड की दुकान है। उनके दुकान पर कारीगर के रूप में गौतम कुमार 25 वर्ष पुत्र शिव बचन निवासी नसीरुद्दीनपुर पोस्ट कुर्थी जाफरपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ काम करता था। दुकान मालिक सूबेदार यादव का कहना है कि गौतम 2 दिन पहले अपने घर गया था और कल ही उनके दुकान पर सुबह 10 बजे आकर काम करना शुरू किया था। रात को 11 बजे उसके पेट में हल्की-हल्की गैस एवं दर्द होने लगी। बगल के मेडिकल हाल से गैस की दवा दिलाई गई। दवा खाकर गौतम सो गया और सुबह मृत अवस्था में पाया गया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजय सिंह पुलिस चौकी प्रभारी ठेकमा भगत सिंह मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। परिवार वालों का कहना था कि रहस्यमई मौत हुई है। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मौत का कारण पीएम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। गौतम परिवार का भरण पोषण करने वाला अकेले था। दो भाई विक्कू और प्रदीप अभी कक्षा 9 व 10 में पढ़ते हैं। दो बहनों की शादी हो गई है। अभी एक की शादी भी बाकी है। पिता शिव वचन अस्वस्थ रहते हैं और खेती बारी करते हैं। गौतम की मां और परिवार वालों का रो-रो कर के बुरा हाल है।
रिपोर्ट-एमके राय