मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रियल टाइम खतौनी से हो रहे कार्य में स्थानीय तहसील प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही। मंगलवार को संबंधित विभाग संग देर शाम साप्ताहिक बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी संत रंजन ने बताया कि राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा पता चला हैं कि रियल टाइम खतौनी में मेंहनगर को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। इसके लिए संबंधित लेखपाल व ऑपरेटर को बधाई दी।
एसडीएम ने बताया कि पहले षटवार्षिक खतौनी में सक्षम अधिकारी या वरासत अथवा बैनामेदार छह वर्ष बाद खतौनी के मूल खाते में नाम दर्ज होता था जो तेरह कालम का होता था। कुछ नम्बरान के लिए लोगो को तहसील अथवा जिला मुख्यालय पर मुआयना के लिए भाग दौड़ करना पड़ता था। अब रियल टाइम खतौनी उन्नीस कॉलम की नकल खातेदार को मिलेगी। अब सक्षम अधिकारी, वरासत अथवा बैनामेदार का नाम रियल टाइम खतौनी के मूल खाते में नाम तत्काल दर्ज होगा। पहले नकल खाते से मिलती थी। अब खतौनी की नकल गाटा नंबर से उपलब्ध होगी। इस अवसर पर तहसीलदार राजू कुमार, नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा व शैलेंद्र चंद्र सिंह सहित विभाग के लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी