आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में 7 फरवरी से 9 फरवरी तक तीन दिवसीय प्रवेश कोर्स का आयोजन लीडर ऑफ द कोर्स अवधेश यादव जिला संगठन कमिश्नर (स्काउट) के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ। कबिंग का नेतृत्व लीडर ऑफ द कोर्स अनीता साईलेस कर रही हैं। सहायक स्टाफ में मोहम्मद सादिक कोर्स को संचालित करने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
कोर्स का शुभारंभ ध्वज शिष्टाचार से हुआ जिसमें मुख्य अतिथि कालेज के प्रबंधक सीए मोहम्मद नोमान तथा विशिष्ट अतिथि जनपद संयोजक रोवर्स रेंजर्स डॉ.शफीउज्जमा रहे। अध्यक्षता कालेज की प्रधानाचार्या हुमा वसीम ने की। कॉलेज की संयोजिका ऋचा मिश्रा भी उपस्थित रहीं। कॉलेज के प्रबंधक ने स्काउटरों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट विपरीत परिस्थितियों में जीवन जीने की कला है। और यह विद्यालय जिला के सी.बी.एस.सी बोर्ड का प्रथम विद्यालय है जो पूरी तैयारी के साथ उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के नेतृत्व में इस कोर्स को संपन्न करा रहा है। प्रधानाचार्या ने बताया कि आज का दिन कॉलेज की शिक्षणेत्तर गतिविधियों को पंख लगाने में मील का पत्थर साबित होगा। अंत में डॉ.शफीउज्जमा ने छात्रों का एक परिचयात्मक सत्र लेते हुए स्काउटिंग के उद्देश्य, नियम, प्रतिज्ञा पर विस्तार से चर्चा की और आगे के प्रशिक्षण से अवगत कराया। इस कोर्स की जानकारी मीडिया प्रभारी शेख मोहम्मद ताबिश ने दी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार