ग्रामीणों ने जिला पूर्ति कार्यालय पर किया प्रदर्शन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला पूर्ति कार्यालय पर मार्टिनगंज विकासखंड के अंतर्गत तमरपुर के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगायी।
जिला पूर्ति अधिकारी को सौपे पत्रक के माध्यम से ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के ही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर अनियमितता की जाती है जब ग्रामीण इसका विरोध करते हैं तो शब्दों का प्रयोग करके वहां से भगा देते ग्रामीणों ने इसकी शिकायत को लेकर स्थानीय जिला पूर्ति इंस्पेक्टर को सूचना दिया परंतु जिला पूर्ति इंस्पेक्टर ने कोटेदार के प्रभाव में आकर गलत सूचना लगा दी हम यह मांग करते हैं कि एक टीम गठित कर खुले में बैठक कर वोटिंग या सहमति से योग्य सरकारी सस्ती गल्ले की दुकान का आवंटित कर दी जाए ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि या प्रक्रिया जल्द से जल्द नहीं की गई तो हम वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीणों उपस्थित रहे। जिसमें सीता देवी गुलाबी देवी नर्मदे वी गीता देवी रीता देवी सुभावती देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। मीडिया कर्मियों ने जब जिला पूर्ति अधिकारी इस प्रकरण को लेकर सवाल किया तो कुछ भी कहने से मना कर दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *