आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में शनिवार की देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जन प्राथमिकता के बिंदुओं पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई।
जल जीवन मिशन अंतर्गत भूमि उपलब्ध कराए जाने के संबंध में अभी भी विभिन्न तहसीलों में जमीन चिन्हित कर सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है। इस पर जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को जल्द से जल्द जमीन चिन्हित करके सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में जनपद की रैंकिंग 40 है, इस पर जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि तहसील दिवस में जो भी शिकायतें प्राप्त होती है, उसका तत्काल गुणवत्तायुक्त निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि तहसीलदार कोर्ट, नायब तहसीलदार कोर्ट में जो भी मुकदमे लंबित हैं, उसका निस्तारण तत्काल कराएं। रियल टाइम खतौनी में जो भी प्रकरण अवशेष है, उसे पूर्ण कराएं।
रिपोर्ट- प्रमोद यादव/ ज्ञानेन्द्र कुमार