पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। स्थानीय थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह द्वारा एक नई पहल की शुरूआत की गई है, जिसके अंतर्गत थाने के सभी पुलिस कर्मियों को सुपर कॉप ऑफ दिस मंथ के अंतर्गत माह के प्रथम 15 दिनों में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मी को पुरस्कार स्वरूप 500 रुपए की नगद धनराशि व थाने पर पीएनओ नंबर समेत उक्त पुलिस कर्मी की फोटो लगाई जाएगी, जिससे पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाया जा सके।
रविवार को थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने सभी पुलिस कर्मियों को इसके बारे में विस्तार से बताया तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य में अपने बैरक की साफ सफ़ाई भी सम्लित है, या जनहित में सराहनीय कार्य जो लोगों को अच्छा लगे उसके लिए भी पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। रविवार को जनवरी माह के द्वितीय 15 दिनो के मध्य में प्रदेश स्तर पर लगातार 3 माह तक आईजीआरएस में थाने को प्रथम स्थान दिलाने के लिए अनुशासित रहते हुए अच्छा कार्य करने वाले कांस्टेबल अमित कुमार मौर्य को सुपर कॉप आफ दिस मंथ 15 जनवरी से 31 जनवरी के मध्य के रूप में 500 रुपए का नगद पुरस्कार थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह द्वारा देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ ही पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों के अनुपालन के साथ ही जनसमस्याओं का तत्परता पूर्वक निस्तारण की प्रशंसा करते हुए कार्यकुशलता एवं कर्तव्य निष्ठा के लिए प्रशस्ति पत्र भी थाना प्रभारी प्रर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथों दिया गया। प्रशस्ति पत्र पाने वालों में कांस्टेबल अमित कुमार मौर्य, हेड कांस्टेबल अविनाश विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक शिव कुमार पांडे, फॉलोअर महेंद्र यादव सम्मिलित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *