विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर शारदा नारायन वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान निशुल्क कैम्प का आयोजन
मऊ (सृष्टि मीडिया)। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर शारदा नारायन वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में शारदा नारायन हास्पिटल से गाजीपुर तिराहे तक कैंसर के प्रति जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाई गई। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर निकाली गई जागरूकता रैली कि लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। जनजागरूकता रैली की शुरुआत शारदा नारायन हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संजय सिंह द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर डॉ. संजय सिंह ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि विश्व कैंसर दिवस हर साल चार फरवरी को मनाया जाता है। इसे मनाने के पीछे लोगों को कैंसर की रोकथाम, पहचान और उपचार के बारे में शिक्षित और प्रेरित करने का उद्देश्य है।
कैंसर के मरीजों को मिलेगा नि:शुल्क इलाज
आगे उन्होंने कहा कि दुनिया भर में मौत का दूसरा प्रमुख कारण कैंसर है। कैंसर से हर साल करीब 10 मिलियन लोगों की जान जाती है। हम 40 प्रतिशत मौतों को लाइफस्टाइल में बदलाव, रेगुलर चेकअप, शुरूआती पहचान व उपचार के जरिए रोक सकते हैं। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा कि शारदा नारायन हास्पिटल में दो से नौ फरवरी तक कैंसर से बचाव के लिए जन जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें कैंसर के मरीजों का नि:शुल्क इलाज कराया जाएगा।
इनकी रही उपस्थिति
इसी क्रम में शारदा नारायन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित जन नायक चन्द्रशेखर हास्पिटल एवं कैंसर इंस्टीट्यूट इब्राहिमपट्टी बलिया में भी लोगो को कैसर के प्रति जागरूक करने के लिए जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुजीत सिंह, डॉ. राहुल कुमार, गौरव सिंह, आलोक सिंह, मनीष शर्मा, शादाब, योगेश आदि लोग उपस्थित रहे।