जमीन विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, पाँच के खिलाफ केस

शेयर करे

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

गाजीपुर (सृष्टि मीडिया)। मनबढ़ों ने जमीन विवाद में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

परिजनों में मचा कोहराम

जानकारी के अनुसार, नंदगंज थाना क्षेत्र के हाला गांव निवासी भोजू यादव (76) कोलइरी से सेवानिवृत्त थे। वह बैंक से पेंशन लेकर घर पैदल जा रहे थे। नरायनपुर बिंद बस्ती पुलिया के पास मनबढ़ों ने कहासुनी शुरू कर दी। देखते ही देखते उन्होंने वृद्ध को मारना-पीटना शुरू कर दिया, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने वृद्ध को घर पहुंचाया। परिजन उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जल्द होगी गिरफ्तारी : कोतवाल

इधर मृतक के पुत्र राजकुमार यादव ने पुलिस को बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से जमीन विवाद चल रहा था। इसको लेकर यह लोग आए दिन झगड़ा बवाल करते थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। घूरा गुप्ता का इन लोगों से सम्बंध था, जो बराबर इन लोगों के घर आता जाता रहता था उसने ही पिता की हत्या की है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने घुरहू गुप्ता सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन करने में जुटी हुई है। इस सम्बंध में कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र ने घुरहू गुप्ता सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। छानबीन की जा रही है, जल्द ही आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *