साइवर क्राइम के प्रति विद्यार्थियों को किया जागरूक

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। साइबर थाना आज़मगढ़ द्वारा बुधवार को पूर्वांचल पीजी कॉलेज रानी की सराय में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर आयोजन किया गया। कॉलेज में करीब 500 छात्र-छात्राओं ने साइबर जागरूकता में प्रतिभाग किया। प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय व एचसी मनीष सिंह द्वारा वर्तमान समय मं हो रहें सोशल मीडिया व आर्थिक साइबर अपराध के बारे में एवं उनसे बचने के तरीकों के बारे में बताया गया। त्वरित कार्यवाही हेतु साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 व साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल के बारे में भी बताया गया।
इसी क्रम में कंधरापुर थाना क्षेत्र के श्री दुर्गा जी इंटर कॉलेज सेहदा में व्यापक स्तर पर आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आईपीएस शक्ति मोहन अवस्थी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीपप्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान कॉलेज में करीब 500 छात्र-छात्राओं ने साइबर जागरूकता में प्रतिभाग किया। इस अवसर कंधरापुर थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, साइबर सेल के हेड कांस्टेबल मुकेश भारती, राहुल सिंह, विद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर सीमा यादव, प्रिंसिपल एकता साहनी, खुशी यादव, प्रिया रानी मिश्रा, दीपशिखा, राजनंदनी, अलाउद्दीन, सोभित यादव, रितेश यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *