कप्तानगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के खासबेपुर गांव निवासी 70 वर्षीया वृद्धा की सर पर प्रहार कर हत्या कर दी गयी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गयी।
उक्त गांव निवासिनी बेबी गिरी ने कप्तानगंज थाने में तहरीर दी कि मेरी मां मालती गिरी 70 वर्ष पत्नी कल्पनाथ गिरी अपने घर खासबेपुर में अकेली रहती थी। मंगलवार की रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर पर प्रहार कर दिया गया जिससे उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना पाकर परिजन व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों द्वारा कप्तानगंज पुलिस को सूचना दी गई। कप्तानगंज इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौके पर फोर्स के साथ पहुंच कर जांच में जुट गये। बेटी बेबी की तहरीर पर कप्तानगंज पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डॉग स्क्वायड टीम व फोरेंसिक टीम को लगाया गया है।
रिपोर्ट- विजय कुमार