आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने कहा कि मण्डल के जनपदों में आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाई जाय ताकि शासन की इस अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। मण्डलायुक्त श्री चौहान शनिवार को अपने कार्यालय के सभागार में आयोजित शासन के सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान पाया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गत माह आज़मगढ़ में 111813, मऊ में 89254 एवं बलिया में 35930 गोडेन कार्ड बनाये गये हैं। इस प्रकार आज़मगढ़ में कुल 462286, मऊ में 314869 एवं बलिया में 451912 गोल्डेन कार्ड बनाये जा चुके हैं। यह भी पाया गया कि आज़मगढ़ में 259299 लाभार्थी परिवारों के सापेक्ष 162977 परिवार, मऊ में 184121 के सापेक्ष 104203 एवं बलिया में 321285 परिवारों के सापेक्ष 169473 परिवार ऐसे हैं जिसमें कम से कम एक गोल्डेन कार्ड बनाये गये हैं। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने निर्देश दिया कि जनपदों में वास्तविक लाभार्थी परिवारों के कराये जा रहे सर्वेक्षण कार्य को शीघ्र पूरा कर गोल्डेन कार्ड से आच्छादित परिवार, अवशेष परिवार एवं परिवार के सदस्यों की संख्या आदि का पूर्ण विवरण तैयार किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्ड बनाने में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु खाद्य एवं रसद विभाग तथा श्रम विभाग का भी सहयोग प्राप्त किया जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज, जिलाधिकारी मऊ अरुण कुमार, जिलाधिकारी बलिया सौम्या अग्रवाल, संयुक्त विकास आयुक्त ओपी आर्य, सीडीओ आज़मगढ़ आनन्द कुमार शुक्ल, सीडीओ मऊ प्रशान्त नागर, सीडीओ बलिया प्रवीण वर्मा, वन संरक्षक डा. बीसी ब्रम्हा, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य डा. ओपी तिवारी, मुख्य अभियन्ता विद्युत एएन सिंह, डीडी पंचायत संजय बरनवाल, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) आज़मगढ़ एबी सिंह, मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा.नीरज श्रीवास्तव सहित अन्य मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार