पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड बिलरियागंज अंतर्गत स्वच्छता अभियान के तहत पटवध सरैया बाजार के पूरब पटरी पर लगे वर्षों से कूड़े के अंबार को शनिवार को एडीओ पंचायत राम आशीष सिंह, सेक्रेटरी अभय नंदन राय और सफाई कर्मी बिंदु राम द्वारा जेसीबी लगवा कर हटवाया गया। साथ ही वर्षों से जाम पड़ी नाली को भी जेसीबी के माध्यम से साफ कराया गया। नाली की कुछ दीवारें भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई हैं और नाली के ऊपर पटिया भी पूरी तरह से न होने की वजह से जगह-जगह नाली मिट्टी और खरपतवार से जाम हो गई थी जिसकी वजह से लबालब पानी भरा हुआ था और लोगों के घरों में घुस रहा था। इसे देखते हुए एडीओ पंचायत और सेक्रेटरी ने मिलकर सफाई कर्मी के माध्यम से जेसीबी लगवा कर नाले को भी साफ कराया।
रिपोर्ट-बबलू राय