महापुरुषों से प्रेरणा लेने की जरूरत : नवाज अहमद खां

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 74वें गणतंत्र दिवस पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल्स आफ ग्रुप में संबंधित प्रबंधकों ने ध्वजारोहण किया। सह संस्थापिका तरन्नुम खानम एवं प्रबंधक नवाज अहमद खां ने राष्ट्र ध्वज फहराया।
छात्र, छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगोली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम ओ देश मेरे, तेरी शान पे, सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा, हम नौजवान देश के जो शहीद हुए सरहद पर आदि की प्रस्तुति दी। वक्ताओं ने जिले का इतिहास बताते हुए बताया कि आजमगढ़ की भूमि ऋषियों, मुनियों की कर्मभूमि एवं तपस्थली के साथ-साथ स्वतंत्रता आंदोलन के समय में भी जिले का विशेष महत्व रहा है। प्रधानाचार्या रेखा सिंह ने गणतंत्र दिवस के साथ ही बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी। प्रबंधक नवाज अहमद खां ने महापुरुषों के बलिदान को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेने और देश को ऊंचाईयों तक पहुंचाने का प्रयास करते रहना चाहिए। हर भारतीय का कर्तव्य बनता है कि वह देश के विकास के लिए अपना पूरा योगदान दे। संस्थापक अयाज अहमद खां ने छात्र, छात्राओं, शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट-रामचन्द्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *