आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कोटिला चेक पोस्ट स्थित ‘आजमगढ़ पब्लिक स्कूल’ के प्रांगण में 74वें गणतंत्र का आयोजन किया गया। प्रबंधक मोहम्मद नोमान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का आगाज़ किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान गाए गए एवं छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकालकर देश के शहीदों को नमन किया गया।
विद्यालय के छात्रों ने क्रमशः अंग्रेजी, हिंदी एवं उर्दू भाषण द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। पुलिस लाइन में विद्यालय की छात्राओं द्वारा नारी सशक्तिकरण’ पर गीत की प्रस्तुति “बेखौफ आजाद है जीना मुझे, बेखौफ आजाद है रहना मुझे” अत्यंत ही मनोहारी तथा आकर्षक रही। प्रबंधक मोहम्मद नोमान ने कहा कि अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना, हम सभी का नैतिक कर्तव्य है, इसलिए राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करना चाहिए। प्रधानाचार्या हुमा वसीम ने कहा कि आज के दिन भारत ने अपना संविधान लागू किया और देश को गणतंत्र का दर्जा प्राप्त हुआ, इसलिए सभी का देश के प्रति कुछ कर्तव्य है, जिनका हम सभी को निर्वहन करना चाहिए। इस मौके पर सहसंयोजिका ऋचा मिश्रा सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र, छात्राएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार