मण्डलायुक्त ने ध्वाजारोहण कर दिलायी संविधान की शपथ

शेयर करे

आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने वृहस्पतिवार को 74वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर अपने कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा तिरंगे का अभिवादन तथा सामूहिक राष्ट्रगान किया। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलायी गयी।
कार्यक्रम को सम्बाधित करते हुए मण्डलायुक्त चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस हमें संविधान में मिले मूल्यों पर विचार करने तथा उन मूल्यों को आत्मसात करने का दिन है। उन्होंने कहा कि संविधान लागू होने पर सभी देशवासियों को समानता, अभिव्यक्ति आदि के मूलभूत अधिकार मिले हैं, परन्तु यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि संविधान में मिले अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए दूसरे के अधिकारों का किसी प्रकार से अतिक्रमण न होने पाये। मण्डलायुक्त चौहान ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतन्त्र है और एक शक्तिशाली राष्ट्र है। हमारे संविधान में जहॉं हमें मूलभूत अधिकार प्राप्त हैं वहीं हमारे कर्तव्य और दायित्व भी निर्धारित किये गये हैं, इसलिए हमें देश और समाज के प्रति निर्धारित कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए भी जागरुक और तत्पर रहना जरूरी है।
इसी क्रम में 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, अखिलेश कुमार द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय पर ध्वजारोहण कर समस्त अधिकारी, कर्मचारीगणों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी गयी एवम गृह मंत्रालय भारत सरकार का पदक गोपनीय सहायक निरीक्षक सुभाष चंद भारती को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह एवं मुख्य आरक्षी राजेश यादव व मुख्य आरक्षी चालक योगेंद्र प्रसाद चौबे को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *