विद्युत खंड अधिकारी व अवर अभियंता के नेतृत्व में चला अभियान
मऊ (सृष्टि मीडिया)। मधुबन में मंगलवार को नगर पंचायत के मुख्य बाजार में विद्युत खंड अधिकारी व अवर अभियंता के नेतृत्व में बिजली विभाग द्वारा डोर टू डोर चेकिंग अभियान चलाया गया। विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान से उपभोक्ताओं में हड़कंप की स्थिति बनी रही। नगर पंचायत क्षेत्र में चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले कई कटिया कनेक्शन धारक अपने केबल को जल्दी-जल्दी उतारते नजर आए। इस दौरान कई बड़े बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे गए।
इलाके में रही अफरातफरी
चेकिंग अभियान के दौरान विभाग का मेन फोकस बड़े बकायेदारों पर रहा। बकाया बिलों की वसूली पर अधिक जोर दिया गया। इस दौरान कुल आठ बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। वहीं विभाग द्वारा 14 उपभोक्ताओं से विद्युत बिल के बकाया के रूप में एक लाख से अधिक की वसूली भी की गई। इस दौरान बिजली विभाग द्वारा छह उपभोक्ताओं के घरों में बिजली के नए मीटर भी लगाया गए। विभाग द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के सम्बंध में विभागीय एसडीओ गिरिश कुमार ने बताया कि मधुबन सर्किल से जुड़े विभिन्न गांवों में चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। चोरी से बिजली का उपयोग करने वालों को कर्रवाई की जाएगी। बिना कनेक्शन के चोरी से विद्युत का उपयोग करने वालों की खैर नहीं। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की जल्द से जल्द अपने बकाया बिलों का भुगतान कर दें।