बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा
‘मैं भारत हूं’ गीत का शुभारंभ कर देंगे विस्तृत जानकारी
बलिया। जिले में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस बार की थीम ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे’ रहेगा। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष शुक्ला ने बताया कि इस दिवस पर जनपद में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमें प्रत्येक बूथ पर विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए मतदाताओं द्वारा शपथ ली जाएगी।
मतदाताओं से अपील
दोपहर एक बजे बीएलओ द्वारा बूथ पर, निर्वाचक, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा वीआरसी, ईएलसी पर तथा जिला मुख्यालय पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ‘मैं भारत हूं’ गीत का शुभारंभ किया जाएगा, जो समारोह में बजाया जाएगा। अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए जिले में स्थित कॉलेजों, महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। वहीं, छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ स्कूल, कॉलेजों में प्रभात फेरी, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्किट्स प्रतियोगिता, आनलाइन प्रतियोगिता गतिविधियों आदि का आयोजन किया जाएगा। इस प्रयोजन हेतु जनपदों द्वारा कालेजों के प्रधानाचार्य,निदेशकों के साथ बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी तथा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत करते हुए किया जाएगा।
नए वोटर होंगे सम्मानित
25 जनवरी आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में नए मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोग द्वारा तैयार की गई ईवीएम, वीवी पैट तथा पंजीकरण, समावेशन इत्यादि से संबंधित फिल्म को आयोजित समारोह में दिखाया जाएगा। इसके साथ ही आयोग के निदेर्शानुसार स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों में गठित ईएलसी एवं चुनाव पाठशालाओं पर भी शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जाएंगे। वहीं प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य करने वाले बीएलओ को जनपद स्तर पर पुरस्कृत भी किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम को पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। जिला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर नामित आइकन द्वारा आडियो-वीडियो संदेश की रिकार्डिंग के माध्यम से मतदाता जागरूकता हेतु थीम का प्रचार-प्रसार भी कराया जाएगा। महिलाओं की सहभागिता हेतु जागरूकता लाने के लिए एडब्ल्यूडब्ल्यू, एएसएचए, महिला, स्वयं सहायता समूह, महिला आईकॉन की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।