ये क्या! बिना अवकाश 112 शिक्षक, शिक्षामित्र अनुदेशक और चपरासी मिले अनुपस्थित

शेयर करे

बीएसए मनिराम सिंह काटा एक दिन का वेतन, माँगा स्पष्टीकरण

बलिया। प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से हुए निरीक्षण में यह बात सामने आई है कि यहाँ कुछ शिक्षक मनमानी कर रहे है। बिना अवकाश 112 शिक्षक, शिक्षामित्र अनुदेशक व चपरासी अनुपस्थित मिले हैं, जिनके खिलाफ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने कार्रवाई की है। बीएसए ने 22 दिसम्बर के बाद गैर हाजिर रहने वाले शिक्षकों, शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों का न सिर्फ एक दिन का वेतन व मानदेय काटा, बल्कि स्पष्टीकरण भी तलब किया।

कार्रवाई से विभाग में मचा हड़कम्प

बीएसए मनिराम सिंह ने बताया कि सभी खंड शिक्षाधिकारियों और जिला समन्वयक परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में 10 हेडमास्टर, 45 सहायक अध्यापक, 42 शिक्षामित्र, नौ अनुदेशक और छह चपरासी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये हैं। इनका विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अंकित है। बीएसए ने कहा है कि विद्यालय समय में बिना सूचना अनुपस्थित पाया जाना, सम्बंधित की अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना और सौंपे गये कार्यों व दायित्वों के निर्वहन में की गयी लापरवाही को प्रदर्शित करता है। यह किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। गैरहाजिर शिक्षक-कर्मचारी, शिक्षामित्र और अनुदेशक से सात दिन में जवाब देने का कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर विभागीय नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *