सभी निवासी सोनभद्र के, लगाया जाएगा गैंगस्टर
मीरजापुर। अहरौरा थाना पुलिस ने जंगल के रास्ते वध के लिए ले जाए जा रहे 134 गोवंश बरामद किया है। साथ ही उनको ले जाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया। जो सोनभद्र के निवासी बताए गए हैं। एसपी ने कहा कि इन्हें जेल भेजने के साथ ही गैंगस्टर की कार्रवाई की जायेगी। जांच में संपत्ति अर्जन का मामला सामने आया तो संपत्ति को कुर्क किया जायेगा।
जांच कर कुर्क होगी सम्पत्ति
अहरौरा प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर जंगल में छापेमारी की। यहां जंगल के रास्ते वध के लिए मारते पीटते पैदल ही 134 गोवंश को ले जाया जा रहा था। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें सोनभद्र के समशुद्दीन, गुड्डू, विरेन्द्र एवं रिंकू शामिल हैं। अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग पशुओं को जंगल के रास्ते बिहार वध के लिए ले जा रहे थे। पकड़े गए लोगों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजा गया। एसपी संतोष मिश्र ने कहा कि सड़क मार्ग पर पुलिस की गहन चेकिंग और पकड़े जाने से बचने के लिए गोवंश तस्कर जंगल का रास्ता पकड़ रहे हैं। जो अहरौरा से होकर सोनभद्र कर्मा थाना के रास्ते बिहार में प्रवेश कर जाते है। गोवंश के रक्षा के लिए तत्पर पुलिस की आंख में धूल झोंकने का प्रयास कर रहे, गोवंश तस्कर पकड़े गए। जिनकी जांच कर कुर्की की जाएगी।