चिकित्सकों को दिया गया सुरक्षा का भरोसा

शेयर करे

मुबारकपुर आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। सुरक्षा व्यवस्था की द्वष्टि से मुबारकपुर क्षेत्र के चिकित्सक, प्रैक्टिशनरों की एक बैठक स्थानीय चौकी प्रभारी के प्रागंण में राजीव कुमार सिंह कि अध्यक्षता मे सोमवार को की गयी। बैठक में सुरक्षा व अन्य विन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।

बैठक को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि अगर आप के साथ किसी प्रकार की अनहोनी हो तो आप पुलिस को तत्काल सूचना दे ताकी आपकी मदद हो सके और किसी प्रकार से कोई व्यक्ति अराजकता फैलाए या धनउगाही करे तो उसकी जानकारी आप हमारे सरकारी नम्बर पर जानकारी दे चन्द मिनट में पुलिस आप के पास होगी। इन तमात चर्चाओं के साथ ही चिकित्स्क समूहों का उत्साह वर्धन किया गया। इस मौके पर डा शमीम ने कहा कि आज चिकित्स्क समूह की भावनाओं को पुलिस ने समझा जिसके लिए हम सभी चिकित्स्क शुक्रगुजार हैं और आशा करते है कि पुलिस के सम्मान मे हमेशा हम लोग तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर डा. शमीमअहमद, डा. नजरे आलम, डा. जावेद कमर, डा. शागिल, डा. शाह खालिद, डा. सलमान, डा. मुहम्मद शोएब कुरैशी, रविंद्र सिंह, सुधीर साहनी, दिग्विजय पाल आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *