आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती प्रयास सामाजिक संगठन ने खास तरीके से मनाकर समाज को सीख दिया। सर्वप्रथम संगठन के साथियों ने नरौली स्थित मंडलीय कार्यालय पर एकजुट हुए और नेताजी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान प्रयास कार्यकर्ताओं द्वारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, जय हिंद नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम से दो पौधों का रोपण किया और उसके सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाया।
संगठन जिला कोषाध्यक्ष शंभू दयाल सोनकर ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी अपने महापुरूषों को विस्मृत कर रही है जबकि ऐसे महापुरूषों के बल पर ही हमें पराधीनता के बेड़ियों से मुक्ति मिली है। महापुरूषों का योगदान धूमिल न हो इसलिए नेता जी के नाम पर प्रयास संस्था द्वारा पौधों का रोपण किया गया ताकि ऐसे व्यक्तित्व से प्रेरणा मिलते रहे। कार्यक्रम में ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन की भी महती भूमिका रही। इस मौके पर शिवप्रसाद पाठक, इंजीनियर सुनील यादव, राजीव कुमार शर्मा, किशन कुमार, रणजीत सिंह, राणा बलवीर सिंह, डॉ वीरेंद्र पाठक, रामसूरत चौहान, रामकेश यादव, आलोक लहरी सहित ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन के डॉ एस पी सिंह, विशाल कुमार गौड़, शैलेंद्र सिंह, अनिल गौंड़, राम दरस राजभर, रामाश्रय कुमार, सौरभ पाठक, आकाश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार