संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के श्री अर्जुन सिंह स्मारक इंटर कॉलेज पवईलाडपुर सरायमीर में रविवार को जर्मन होम्योपैथ क्लीनिक सरायमीर के डॉ.रजत कुमार जायसवाल के नेतृत्व में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 340 मरीज लाभवंतित हुए।
रविवार को जर्मन होमियो क्लिनिक सरायमीर के डॉ.रजत कुमार जायसवाल के नेतृत्व में तीन डाक्टरों की टीम ने आए हुए मरीजों का फ्री मेडिकल चेक अप कर उनको एक सप्ताह की दवा फ्री में दी। मरीजों से कहा गया कि मेडिकल कैंप का पर्चा किलनिक पर लेकर जो भी आएगा उसको फ्री में दवा वितरण किया जाएगा। इस संबंध में डॉ.रजत कुमार जायसवाल ने बताया कि फ्री कैंप में हर प्रकार के मरीज पाए गए हैं जैसे सर्वाइकल स्पॉन्डलोसिस लकवा से पीड़ित मरीज घुटने की दर्द से पीड़ित। इस समय सर्वाइकल से पीड़ित मरीज सबसे ज्यादा देखे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज सेवा करने में बहुत ही सुख महसूस होता है और मेरे दादाजी का सपना था कि घर में एक डॉक्टर हो जो लोगों की मदद करे। उसे लेकर मैं चल रहा हूं। उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को इस समय रात में सोते समय गर्म पानी का सेवन करना चाहिए जिससे कई लाभ मिल सकते हैं। विद्यालय प्रबंधक अभिमन्यु सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पंकज सिंह, संदीप अस्थाना, मंडल अध्यक्ष अनुपम पांडे, अखिलेश जायसवाल, सुजीत बरनवाल, रमेश जायसवाल, गुड्डू सिंह, एडवोकेट राजाराम यादव, दिनेश यादव, गोपाल विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव