आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राहुल सांस्कृत्यायन महिला अस्पातल में विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण अस्पातल की व्यवस्था चरमरा गयी। कई घटों तक जनरेटर चलने के बाद जब बंद हो गया तो अस्पातल में भर्ती छोटे मरीजों के परिजन अपने बच्चों को लेकर अन्य अस्पताल चले गये।
राहुल सांस्कृत्यायन महिला अस्पातल में विद्युत विभाग द्वारा 24 घण्टे विद्युत की आपूर्ति दी जाती है। कटौती होने पर अस्पताल विभाग द्वारा जनरेटर के माध्यम से मरीजों को सुविधा प्रदान की जाती है। शनिवार की रात से विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण अस्पातल की व्यवस्था चरमरा गयी। मरीजों ने बताया कि शनिवार की रात से ही लाइट नहीं आ रही है जिससे वहां रह रहे मरीजों व उनके तिमारदारों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा। विद्युत आपूर्ति ठप होने के बाद अस्पातल प्रशासन द्वारा जनरेटर चालू कर दिया जिससे मरीजों को राहत रही। लेकिन दिन के 12 बजे के बाद से जनरेटर बंद होने के बाद से मरीजों व उनके तिमारदारों की परेशानियां बढ़ गयी। अस्पातल में भर्ती छोटे बच्चों को काफी दिक्कत होने लगी। जनरेटर बंद होने से आक्सीजन की सप्लाई भी बंद हो गयी। जिससे मरीज काफी परेशान हो गये। महिला अस्पताल में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर भर्ती परिजन अपने बच्चों को लेकर प्राइवेट अस्पातल में चले गये। तथा वहां से बहुत से मरीज भी प्राइवेट अस्पताल में चले गये। कुछ मरीजों ने बताया कि कोतवाली के पास खम्भा का तार टूट गया जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी। विद्युत सप्लाई बंद होने के बाद अस्पातल प्रशासन द्वारा जनरेटर की व्यवस्था की गयी लेकिन जनरेटर बंद होने के बाद मरीजों को काफी कठिनाई होने के कारण मरीजों के परिजन अपने अपने मरीजों को लेकर प्राइवेट अस्पताल लेकर चले गये।
इनसेट
विद्युत सप्लाई चालू मरीजों को कोई समस्या नहीं-सीएमओ
आजमगढ़। महिला अस्पातल में विद्युत सप्लाई ठप होने के बाद मरीजों को हो रही समस्या के बारे में मुख्य चिकित्साअधिकारी इन्द्र नरायन तिवारी ने बताया कि विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण कुछ समस्या आयी थी लेकिन विद्युत सप्लाई सही हो गयी है मरीजों को कोई समस्या नहीं होगी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार