बड़ागांव में लगाया गया ग्राम चौपाल

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खंड के बड़ागांव ग्रामसभा में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव नोडल अधिकारी के रूप में मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि जो भी योजनाएं जनहित में संचालित की जा रही हैं उससे गांव का प्रत्येक व्यक्ति लाभान्वित हो। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की समस्या हो, चाहे सरकार द्वारा संचालित योजना वृद्धा विधवा पेंशन हो, राशन कार्ड हो, कॉलोनी हो या शौचालय की योजना हो, किसी तरह की समस्या हो तो उसे संज्ञान में लाया जाए। उन सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय ने कहा कि सारी योजनाएं प्रधान द्वारा गांव के प्रत्येक लाभार्थी के घर पहुंचाई जा रही हैं। गरीब व्यक्तियों का चयन करके जो आवास का पात्र है, शौचालय का पात्र है, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन का पात्र है सभी जरूरत मन्दों को प्रदान किये जा रहे हैं। ग्राम प्रधान रविंद्र राय ने कहा कि उनकी कोशिश है कि गांव के प्रत्येक लाभार्थी को सरकारी योजना का लाभ शत प्रतिशत मिल सके और गांव का विकास हो। इस अवसर पर एडीओ कृषि प्रदीप यादव, ग्राम विकास अधिकारी लालमन यादव, डॉ.अनिल राय सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *