लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। श्रीकृष्ण गीता राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ऋषिकेश सिंह के नेतृत्व में ’सड़क सुरक्षा जागरूकता गतिविधि’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के प्रांगण में अलग-अलग ग्रुप बनाकर सड़क सुरक्षा के विषय पर चर्चा करने के लिए अवसर प्रदान किया गया। जिसका उद्देश्य महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को जागरूक करके सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली क्षति के बारे में एक सोच विकसित करना था।
छात्र-छात्राओं में यह प्रवृत्ति पैदा करने का प्रयास किया गया कि वाहन चलाते समय या सड़क पर पैदल चलते समय हमें किन नियमों का अनुपालन करना चाहिए। इससे हम यात्रा में होने वाली अनावश्यक देरी और दुर्घटना दोनों से बच सकते हैं। मनुष्य का जीवन और समय दोनों अनमोल हैं, अगर हम सावधानी बरतें तो दोनों को बचा सकते हैं तथा असावधानी पूर्वक वाहन चलाना या यातायात के नियमों की अनदेखी करना दंडनीय अपराध के साथ जानलेवा भी होता है। इस सड़क जागरूकता गतिविधि कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को आवश्यक जानकारी देने में महाविद्यालय की प्रो. शीला मिश्रा, डॉ.विपिन कुमार सिंह, डॉ.अतुल कुमार यादव, डॉ. नीरज श्रीवास्तव, आशीष कुमार सिंह, दिलीप, संतोष यादव, शुभम गिरी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद