गोंड़ समाज को न्याय दिलाने के लिए भाजपा उनके साथ-अजय

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गोंड जन जाति संघर्ष समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को नेहरू हाल में सोमनाथ गोड़ की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भाजपा उपाध्यक्ष अजय सिंह थे। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश गोंड ने किया।
सुहाल प्रसाद गोड़ ने समस्याओ पर प्रकाश डालते हुये बताया कि शासनादेशों का मतलब क्या है, जब जिले में उसका पालन ही नहीं होगा। लगातार शासनादेश होते जा रहे हैं। जनगणना से प्रमाणित है कि जनपद में भारी संख्या में गौंड जन जाति निवास करती है। अब हमें कुछ ठोस करना होगा। संरक्षक महानन्द गोंड ने कहा कि बहुत हो चुका अब हमे निर्वाचक आन्दोलन करना ही होगा। बिना आन्दोलन किये, विना संघर्ष किये गोंड जाति का कल्याण नहीं होगा। मुख्य अतिथि अजय सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि मैं गोड़ जाति को प्रमाण पत्र अवश्य दिलाऊँगा। गोंड समाज के भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा गोंड समाज का संघर्ष अब हमारा संघर्ष है।
रिपोर्ट- प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *