आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ गांव निवासी सुमा चौहान 30 वर्ष पुत्र रामराज चौहान तीन वर्ष पूर्व खाड़ी देश कतर में नौकरी करने गया था। विगत दिवस 10 जनवरी को कम्पनी से काम कर रोज की भांति कम्पनी के बस में सवार होकर अपने कमरे पर जा रहा था। रास्ते में बस की टक्कर से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि सुमा चौहान घर आने के लिए कंपनी में छुट्टी के लिए अर्जी दिया था। छुट्टी मंजूर होने के बाद भी वह घर नहीं आ सका। वह 16 जनवरी को घर आने वाला था कि सड़क हादसे में उसकी मौत हो गयी। मौत की खबर पाकर परिजनों ने सरकार से शव लाने की मांग की थी। घर शव बुधवार की रात्रि लगभग 10 बजे शाहगढ पहुंचा। ताबूत खोलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी। माता सोनजी देवी बेटे का शव देखकर बिलाप करने लगी। पत्नी मालती चौहान गमगीन होकर गिर पड़ी। बेटे वकील, सुनील पिता के शव को देकर उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि यह क्या हो गया। परिवार में कोहराम मच गया। मृतक पांच भाइयों में दूसरे नम्बर था। गुरुवार को परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार