रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के दिलौरी में खेल मैदान में चल रहे क्रिकेट टुर्नामेंट में गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबले में नसीरपुर ने खंडवारी को तीन विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। शुक्रवार को मुबारकपुर और नसीरपुर के बीच फाइनल मैच होगा।
आयोजित टुर्नामेंट में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को खंडवारी और नसीरपुर के बीच खेला गया। खंडवारी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित पांच ओवर में 55 रन बनाये। जबाब में खेलने उतरी नसीरपुर की टीम ने 4 ओवर में ही 7 बिकेट खो कर लक्ष्य हासिल कर लिया। नसीरपुर की ओर से अकबर ने सर्वाधिक 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। फाइनल मुकाबला शुक्रवार को नसीरपुर और मुबारकपुर के बीच होगा। मैच की कमेंट्री सुजीत कुमार ने की। इस मौके पर पवन तिवारी, सच्चिदानंद तिवारी, शाकिर फराही, शाहिद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा