मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्युत विभाग का अभियान इन दिनों चोरी सहित बाईपास, मीटर के साथ छेड़छाड़ एवं राजस्व वसूली अभियान को लेकर अभियंता शत्रुघन यादव एवं धीरज पटेल का युद्ध स्तर पर अभियान जारी है।
गुरुवार को सैकड़ों घरों की चेकिंग अभियान के साथ ही बाईपास चोरी करते हुए विद्युत विभाग के अवर अभियंता धीरज पटेल ने 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। इसके साथ ही 2 लाख 80 हजार रुपए की राजस्व वसूली भी किया। 22 बकायादारों की लाईन काटी गई। विद्युत विभाग के अभियान से पूरे नगर कस्बा सहित चोरी करने वालों में हड़कंप की स्थिति मची रही। अवर अभियंता धीरज पटेल ने बताया कि चोरी सहित बाईपास करने वालों में हमीदुल्लाह पुत्र हबीबुल्लाह अलीनगर, शमीम अनवर पुत्र सेराजूद्दीन अलीनगर, इश्तियाक अहमद पुत्र सुल्तान अहमद अलीनगर, फिरोज अख्तर पुत्र मुख्तार अहमद नेवाद, अजीजुर्रहमान पुत्र एकबाल अहमद नेवादा व वकील अहमद पुत्र अख्तर अहमद के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इस अभियान में धीरज पटेल, बजरंग सिंह, मनोज कुमार, कुन्दन, बलराम प्रजापति, प्रदीप, परवेज अहमद आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव