विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव में रीवा-रांची राजमार्ग है स्थित
सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव में रीवा-रांची राजमार्ग पर मंगलवार की रात पीपल के पेड़ से टकराकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे में उसका फुफेरा भाई गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वन विभाग को लिखा पत्र
जानकारी के अनुसार, झारखंड के नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र निवासी विष्णु कुमार (20) पुत्र अजय हरिजन एवं उसका फुफेरा भाई दिलीप कुमार (20) पुत्र विन्ध्येश्वरी निवासी बुटबेढ़वा थाना विंढमगंज मंगलवार की रात दस बजे दुद्धी से दवा लेकर घर वापस लौट रहे थे। दुद्धी-विंढमगंज मार्ग पर जोरुखाड़ गांव में सड़क के किनारे खड़े पीपल के पेड़ से अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई, जिससे बाइक चला रहे विष्णु कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। दिलीप कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर घायल युवक को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजवाया। विंढमगंज थानाध्यक्ष मनोज ठाकुर ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद पीपल के पेड़ की वजह से दो महीने के भीतर चार मौतें हो चुकी हैं। पेड़ कटवाने के लिए वन विभाग को पत्र लिखा जा रहा है।