आनलाइन हाजिरी का प्रधानों ने किया विरोध

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अखिल भारतीय प्रधान संघ के नेतृत्व में 14 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ब्लॉक परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।
प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सोमवार को अतरौलिया ब्लॉक परिसर में अखिल भारतीय प्रधान संघ के नेतृत्व में ऑनलाइन हाजिरी के संबंध में 14 सूत्री मांग को लेकर प्रधान संघ द्वारा अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रधान संघ ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार को सौंपा। ऑनलाइन हाजरी का विरोध करते हुए प्रधान संघ के लोगों ने बताया कि सरकार को यह फैसला वापस लेना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत को कार्यदायी संस्था माना जाए और प्रति ग्राम पंचायत एक स्थाई जेई की तैनाती की जाए। ग्राम प्रधानों के अनुरोध पर शस्त्र लाइसेंस वरीयता के आधार पर प्रदान किया जाए। इस मौके पर किरण प्रकाश वर्मा, रामजी मौर्य, बलराम यादव, राम नारायन यादव, धर्मेंद्र कुमार, अजीत कुमार, रमाकांत यादव, रविंद्र विश्वकर्मा, राज कपूर पूर्वांचल, सुनील प्रजापति, राजेश यादव, संजय सिंह, महावीर, नरसिंह, रमेश निषाद, केके यादव सहित आदि उपस्थित रहे।
संजरपुर प्रतिनिधि के अनुसार मिर्जापुर विकास खंड परिसर में सोमवार को प्रधान संघ अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में सभी ग्राम प्रधानों ने हाथ में तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानों का उत्पीड़न बंद किया जाय। इस मौके पर ग्राम प्रधान रामराज यादव, साहब लाल, नगेन्द्र, चक्रवर्ती यादव, नुरुद्दीन, छोटू, कमलेश, सुनील, जगदीश यादव, प्रमोद यादव, रामराज यादव, हरिओम आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- आशीष निषाद/राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *