फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र पंचायत सभागार में ग्राम प्रधानों की बैठक वयोबृद्ध प्रधान लल्लन यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विकास सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई और पन्द्रह सूत्रीय मांग पत्र प्रधान मंत्री सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नामित ज्ञापन खण्ड बिकास अधिकारी को देने पर निर्णय लिया गया। बैठक के बाद प्रधान लल्लन यादव के नेतृत्व में प्रधानों ने खण्ड बिकास अधिकारी को ज्ञापन दिया।
स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के ग्राम प्रधानों की बैठक क्षेत्र पंचायत सभागार में ग्राम प्रधान सरावा लल्लन यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विकास कार्य में उत्पन्न हो रही समस्या पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान रामसिंगार यादव पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ अमित यादव अध्यक्ष प्रधान संघ राम आसरे यादव ने बिचार प्रकट किया कि अपनी मांगों के संबंध में देश और प्रदेश स्तर पर मांग पत्र खण्ड बिकास अधिकारी के माध्यम से भेजा जाय। इस बात पर बैठक के अध्यक्ष सहित उपस्थित प्रधानों ने सर्व सम्मति से प्रस्ताव को पास कर दिया जिसमें पन्द्रह सूत्रीय मांग पत्र बनाया गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानों द्वारा मनरेगा से कराए गए पक्के कार्य का भुगतान किया जाय। गांवों में समस्त पक्के कार्य मनरेगा से कराये जांय, पंचायत सहायक और सामुदायिक शौचालय कर्मी का मानदेय की ब्यवस्था अलग से की जाय। गोवंश सरक्षण हेतु 11 प्रतिशत भुगतान पर रोक लगाई जाए। एनएमएमएस द्वारा हाजिरी पर अबिलम्ब रोक लगे। अमृत सरोवर पशु शेड पंचायत भवन समय से भुगतान कराये जाय। पन्द्रह सूत्रीय मांग पत्र खण्ड बिकास अधिकारी फूलपुर को दिया गया। इस अवसर पर अखिलेश यादव, बबलू, दिनेश चौरसिया, राज बहादुर यादव, अंकुर यादव, बीरेन्द्र, राम अवतार, गुंजन आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय