आचरण नियमावली का उल्लंघन करने पर गिरी गाज
भदोही। जिले में तैनात जिला ग्राम्य विकास अभिकरण विभाग के परियोजना निदेशक मनोज कुमार राय को शासन स्तर से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई कार्यों में लापरवाही बरतने पर की गई है। जिला स्तर से उनके विरुद्ध शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई शासन स्तर से मनोज कुमार पर की गई
विभाग में मचा हड़कम्प
जानकारी के अनुसार, परियोजना निर्देशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण मनोज कुमार बीते काफी समय से अपने कार्यों में भारी लापरवाही बरत रहे थे। वह कार्यों को समय से पूरा नहीं कर रहे थे। अपने दफ्तर में भी समय से उपस्थित नहीं होते थे। अधिकतर बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति प्राप्त किए कार्यालय से अनुपस्थित रहने की वजह से कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने पर मनोज कुमार राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि बीते दिनों जिला स्तर के अधिकारियों ने शासन को मनोज कुमार के विरुद्ध रिपोर्ट भेजी थी जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई हुई है। डीएम ने बताया कि निलंबन अवधि में कार्यालय आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ से मनोज कुमार सम्बद्ध रहेंगे।