धूमधाम से मनायी गयी स्वामी विवेकानन्द की 160वीं जयंती

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विवेकानंद पब्लिक स्कूल एवं सावित्री देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीयनपुर के प्रांगण में राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती धूमधाम से मनाई गयी।
विद्यालय के प्रबंधक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया तथा स्वामी विवेकानंद के 160वीं जयंती पर विद्यालय परिवार को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम हर युवा को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने प्रतिभा को बिना किसी के मजबूती से लोगों के सामने रखनी चाहिए। हमें लक्ष्य को पाने के लिए लगातार प्रयासरत रहना चाहिए। श्री मिश्र ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कम उम्र में ही भारतीय आध्यात्म का डंका पूरे विश्व में बजा दिया था। ऐसे महापुरुष के नाम पर विद्यालय का नामकरण किया गया है जरूर कभी न कभी कोई युवा इस विद्यालय का विवेकानंद के समान पूरी दुनिया में नाम रोशन करेगा। इस अवसर पर राम शरीफ, श्याम सुंदर, प्रणव, अर्चना राय, प्रीति, शुभम, अंकुर, राजेंद्र, मांडवी, प्रियांशु, मुस्कान, अनुभूति, अमन, रितु पंडित आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *