जमीन कब्जा रोकने को लेकर धरने पर बैठे किसान

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर मेहनाजपुर गांव में नीलामदार व बैनामादार आमने सामने हो गये। 91 एकड़ जमीन में से 55 एकड़ जमीन नीलाम हुई है तथा 36 एकड़ जमीन ढाई दर्जन किसानों को बैनामा की गयी है। नीलामदारों द्वारा जमीन कब्जा किये जाने पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया।

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर मेहनाजपुर ग्राम सभा में गाटा संख्या 151/2/1 पर जो 91 एकड़ है। पूर्व में इंद्र भूषण गुप्ता द्वारा 55 एकड़ भूमि राजस्व बकाया पर वर्ष 1968 में नीलाम की गई जिसमें न्यायालय में मुकदमा के उपरांत वर्ष 1988 में नीलामीदार ज्ञान प्रकाश अग्रवाल को प्रशासन द्वारा रजिस्ट्री की गई। वही वर्ष 1987 में इंद्र भूषण गुप्ता द्वारा ढाई दर्जन किसानों को 36 एकड़ जमीन बैनामा की गई जिस पर तब से लेकर अभी तक बैनामादार किसान काबिज हैं। वहीं ज्ञान प्रकाश अग्रवाल से एग्रीमेंट के पश्चात रुपाली कंस्ट्रक्शन द्वारा मंगलवार को एक जेसीबी व आधा दर्जन ट्रैक्टर लगाकर कब्जा करने का कार्य किया जा रहा था जिस पर सुरेंद्र गुप्ता व अन्य बैनामादार एकत्रित होकर रोकने लगे। दोनों तरफ से कहासुनी के उपरांत बैनामादार किसान धरने पर बैठ गये। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने कब्जा कर रहे जेसीबी व आधा दर्जन ट्रैक्टर को खदेड़ा। नायब तहसीलदार रामजीत यादव ने पहुंचकर हो रहे कार्य को रुकवा दिया वही न्यायालय के अगले आदेश तक कार्य रोकने के लिए कहा। धरने पर बैठे किसानों को जीयनपुर थाना प्रभारी अवधेश अवस्थी व क्षेत्राधिकारी सौम्या सिंह में समझा-बुझाकर किसानों का धरना समाप्त कराया और अगले आदेश तक किसी भी प्रकार के कार्य पर रोक लगाई जिसके बाद किसान मान गये।
इनसेट-
बटवारा दाखिल न्यायालय में पेडिंग
अंजानशहीद। बैनामादार सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि पिछले वर्ष उपजिलाधिकारी गौरव कुमार के कार्यकाल में उप जिलाधिकारी न्यायालय में बटवारा दाखिल किया गया है अभीतक चक का बटवारा नहीं हो पाया है। इसलिए बटवारा के पश्चात ही कोई कार्य किया जाय।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *