प्रधानो ने वीडीओ को सौंपा दस सूत्री मांगपत्र

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के ग्राम प्रधानो की बैठक मुहम्मदपुर ब्लाक सभागार में बुधवार को हुई। प्रधानों ने क्षेत्र में प्रदेश सरकार पर विकास कार्याें को कराने में मनमानी का आरोप लगाया। साथ ही इसके विरोध में 16 जनवरी से ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्याें को ठप कर आंदोलन की चेतावनी दी। अपने दस सूत्री मांग पत्रक प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान संघ के जाहिद खां ने कहा कि सरकार के मनमाने रवैये से प्रधानों में रोष है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के रवैये के कारण ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्याें को कराने में मनरेगा आदि कार्यों मंे दिक्कतें आ रही हैं। इसे लेकर 16 जनवरी से प्रधान हड़ताल पर रहेंगे। कार्य नही किये जायेंगे। उन्होंने गाव मंे कराये गये कार्य का भुगतान, मानक से सभी ग्राम पंचायतों में कार्य, मनरेगा मजदूरी चार सौ करने, प्रधानो का मानदेय बढाने, अमृत सरोवर, पंचायत भवन आदि कार्याें का समय से भुगतान, रोजगार सेवक की मूल तैनाती दूसरे गांव में आदि की मांग की। इस दौरान इक़बाल उर्फ़ चुन्नू, अरविंद यादव पिंटू, अवधेश, मंतोष यादव, जलमधारी यादव, आबिद, गुफ़रान अहमद, गुड्डू, जियालाल यादव, इक़बाल, बलिराम, अरविंद यादव, साउद अहमद, मंतोष यादव, राजेश चाहौन, बेलाल अहमद, रफ़ीक, संजय कन्नौजिया आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *