आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का जनपदीय अधिवेशन एवं बाबू विश्राम राय की 113 वीं जयंती गांधी गुरुकुल इण्टर कालेज के प्रांगण में मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बालकेश दूबे व संचालन प्रदेश मंत्री शैलेश राय, साकेत चतुर्वेदी व नागेन्द्र कुमार ने संयुक्त रुप से किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित सदस्य विधान परिषद देवेन्द्र प्रताप सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन एवं तदर्थ शिक्षकों की बहाली सरकार की अनिवार्यता है। पुरानी पेंशन को वृद्धावस्था का सहारा बताया तथा तदर्थ शिक्षकों की मांगों को जायज बताकर समर्थन किया। किसी भी स्थिति में वह विधान परिषद में रहकर सरकार को शिक्षक, कर्मचारी एवं जनता के विरुद्ध कार्य नही करने देगें। एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने पूर्वांचल के गांधी बाबू विश्राम राय के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। प्रदेश मंत्री शैलेश राय ने कहा कि अब हर स्थिति में सरकार को हमारे मूल मांगों को मागना पड़ेगा। इस सरकार में कर्मचारियों का भविष्य अस्थिर है वह बाबू विश्राम राय के रास्ते पर चलकर संघर्ष करते रहेगें। इस अवसर पर राकेश सिंह, सरोज सिंह, साकेत चतुर्वेदी, नागेन्द्र सिंह, अमित राय, मयंक राय, चन्द्रशेखर राय आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार