सीआरएस व डीआरएम ने किया सरायरानी स्टेशन का निरीक्षण

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रेलवे सीआरएस और डीआरएम ने मंगलवार को सरायरानी स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न संगठनों के लोगों ने पत्रक सौंप कर सिटी स्टेशन समेत अन्य मांग की। इस दौरान हो रहे कार्यों का भी अधिकारी द्वय ने जानकारी ली। नागरिकों की संख्या अधिक होने से एहतियात के तौर पर जीआरपी, आरपीएफ के अलावा स्थानीय पुलिस मौजूद रही।
मऊ शाहगंज दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है। आजमगढ़ से फरिहा तक पहले फेज का कार्य भी पूर्ण हो चुका है। मंगलवार को रेलवे वाराणसी और लखनऊ रेंज के अधिकारियों के साथ ही टीम ने कार्य का जायजा लिया। सरायरानी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे चीफ आफ रेलवे सेप्टी लतीफ खान, डीआरएम रामाश्रय पांडेय ने जायजा लिया। अधिकारियों के आगमन की सूचना पर क्षेत्र के काफी संख्या मंे नागरिक भी जुट गये थे। व्यापार मंडल के साथ ही स्वयंसेवी प्रजाशक्ति सेवा संगठन आदि ने मांगो का पत्रक सौंपा। मांगपत्र मंे क्षेत्र की ऐतिहासिकता को देखते हुए एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव, हाल्ट की जगह स्टेशन, ओवरब्रिज आदि की मांग की। मौजूद लोगो ने कहा कि स्टेशन ही क्षेत्र की एक मात्र सरकारी सेवा थी उसे भी अगर समाप्त कर हाल्ट बनाया जा रहा है तो क्षेत्र के विकास के नाम पर धोखा है। नागरिकों ने जब स्टेशन के हाल्ट की बात कही तो डीआरएम ने कहा हाल्ट नहीं है जब लिखा हुआ दिखाया तो कहा यह हट जायेगा। तत्काल लिखे हुए पर पेंट करवाया। तकरीबन आधे घंटे बाद अधिकारियों का दल आजमगढ़ रवाना हुआ। पत्रक देने वालों में पदमाकर लाल, अमरजीत यादव, अजय सैनी, संतोष कुमार, विजय राय, ज्ञानचंद, शारदा जायसवाल, राहुल तिवारी, रामप्रवेश आदि लोग शामिल हैं।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *