पूरे सप्ताह महंगाई, बेरोजगारी पर सवाल उठायेगी भाकपा

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी उत्तर प्रदेश के राज्य सचिव का.अरविन्द राज स्वरूप ने निजामाबाद स्थित पार्टी कार्यालय पर कहा कि पार्टी 11 से 17 जनवरी तक पूरे सप्ताह महंगाई, बेरोजगारी का सवाल उठाएगी तथा आरक्षण समाप्त करने के प्रयासों का विरोध करेगी और 18 जनवरी को पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन आयोजित करके राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देश में बेतहाशा बेरोजगारी, मंहगाई है। समाज में संवैधानिक मूल्यों को समाप्त करने की कुचेष्टा की जा रही है। 18 जनवरी को आरक्षण और रोजगार के सवाल पर ‘आरक्षण बचाओ, रोजगार बचाओ, भाजपा हटाओ’ के नारे पर हम धरना प्रदर्शन पूरे प्रदेश में आयोजित करेंगे। उससे पूर्व पूरे प्रदेश में जन जागरण अभियान 11 से 17 जनवरी तक हम जन जागरण अभियान चलाएंगे और जनता के बीच में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगे। राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य डॉ. गिरीश शर्मा ने पार्टी के महाधिवेशन के प्रस्तावों का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी के महाधिवेशन में तय किया गया है कि पार्टी एक वामपंथी जनवादी विकल्प बनाने की निरंतर कोशिश करेगी। जो वैकल्पिक आर्थिक और सामाजिक नीतियों के आधार पर होगा। इस अवसर पर जितेंद्र हरि पांडेय, राज नारायन, अब्दुल्लाह, अजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *