फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.डीएस यादव के नेतृत्व में 9 जनवरी से चलने वाले विशेष टीकाकरण अभियान में अपनी टीम के साथ मेज़वा स्थित एनम सेन्टर से सुरुआत की गयी। टीकाकरण का शुभारंभ एसडीएम नरेन्द्र कुमार गंगवार द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र फूलपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ.मोहम्मद अजीज प्रतिरक्षण अधिकारी मुकेश मोरिया डॉ.ओपी जायसवार, डा.पारुल गौतम, डा.नगमा बानो, केंद्र की संचालिका शाहनाज बानो, एएनएम पूनम यादव, आशा आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा क्षेत्रीय जनता एवं बच्चे तथा अन्य लोग भारी संख्या में उपस्थित थे। 5 साल तक के 13 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए सभी छूटे हुए बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी डा.आरबी वर्मा ने किया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय